रायपुर : छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर के वार्डो में 27 जुलाई से 10 अगस्त तक जनसमस्या निवारण पखवाडा के अंतर्गत शिविरों का आयोजन प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक लगाए जाने का सिलसिला जारी रहा। रायपुर नगर पालिक निगम के सभी 70 वार्डो में जनसमस्या निवारण पखवाडा अंतर्गत शिविर हेतु प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया था । प्रत्येक वार्ड में 1 शिविर लगाया गया एवं उसमें रायपुर नगर पालिक निगम सहित विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारीगण जनसमस्या सुनकर उसका यथासंभव त्वरित निराकरण करने निर्धारित समयावधि में उपस्थित रहे।
आज 14 वें दिन नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा जनसमस्या निवारण पखवाडा के अंतर्गत जनसुविधा हेतु शिविर जोन 4 के सदर बाजार स्वामी विवेकानंद वार्ड वार्ड के गंगाराम सामुदायिक भवन, जोन 8 के संत रविदास वार्ड के वार्ड पार्षद कार्यालय सरोना, जोन 9 के शहीद पण्डित विद्याचरण शुक्ल शहीद वार्ड के इंदिरा गाँधी क़ृषि विश्वविद्यालय जोरा के कम्युनिटी हाल में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के अंतर्गत शिविर लगाया गया।
जनसमस्या निराकरण पखवाड़ा शिविर में रायपुर के पूर्व सांसद और पूर्व महापौर सुनील सोनी, रायपुर जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज, सदर बाजार स्वामी विवेकानंद वार्ड की पार्षद डॉक्टर सीमा मुकेश कंदोई, राजेश सिंह ठाकुर, सामाजिक कार्यकर्त्ता डॉक्टर देवेन्द्र कुमार चंद्रवंशी, मुरली शर्मा, निगम अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय, संबंधित जोन कमिश्नरगण एवं कार्यपालन अभियंतागण की उपस्थिति में शिविर में पहुंचे एवं रायपुर नगर पालिक निगम के विभिन्न विभागों सहित रायपुर जिला प्रशासन एवं छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न शासकीय विभागों के स्टालों की प्रशासनिक व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के आदेशानुसार एवं उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव के निर्देशानुसार लगाए गए जनसमस्या निराकरण पखवाड़ा के आज 14 वें दिन नगर निगम के विभिन्न 3 वार्डो मेें लगाये गये शिविर में नागरिकों से कुल प्राप्त 589 आवेदनों में से 385 आवेदनों का शिविर स्थल पर ही तत्काल निराकरण कर दिया गया।
शेष 204 मांगों के त्वरित निदान हेतु सम्बंधित विभागों को निर्देश दिए गये। रायपुर के पूर्व सांसद और पूर्व महापौर सुनील सोनी ने सभी नागरिकों से जनसमस्या निराकरण पखवाड़ा शिविर में आकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं का त्वरित लाभ प्राप्त करने का विनम्र आव्हान किया और शिविर में प्राप्त सभी जनशिकायतों का अगले एक माह के भीतर त्वरित समाधान करवाना सुनिश्चित करने का सुझाव नगर निगम के सम्बंधित अधिकारियों को दिया।
आज लगाये गये भिन्न 3 वार्डो के जनसमस्या निवारण पखवाडा शिविर में पहुंचे नागरिको को आवेदन करने के मिनटो बाद तत्काल आय प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड प्रदत्त करने का सिलसिला निरंतर जारी रहा। । निगम जोन 4 के सदर बाजार स्वामी विवेकानंद वार्ड के गंगाराम सामुदायिक भवन में लगाए गए जनसमस्या निवारण पखवाड़ा शिविर में पीएम स्वनिधि योजना के तहत प्रेमशिला यादव को 20 हजार रूपये, भावना और पायल कन्नोजे को 50-50 हजार रूपये का व्यक्तिगत ऋण एनयूएलएम के स्टाल में आवेदन देने के तत्काल पश्चात स्वीकृत किया गया एवं धनादेश प्रदत्त कर दिया गया, वहीं नई उड़ान महिला स्वसहायता समूह को 2 लाख रूपये और आकांक्षा महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं को 5 लाख रूपये का समूह ऋण आवेदन करने के तत्काल पश्चात स्वीकृत कर धनादेश प्रदत्त कर दिया गया. संबंधित हितग्राहियों ने त्वरित कार्यवाही कर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, रायपुर जिला प्रशासन, रायपुर नगर पालिक निगम को हार्दिक धन्यवाद दिया।
आज के शिविर में आय प्रमाण पत्र 154 नागरिकों को तत्काल बनाकर दिये गये। शिविर में 41 लोगों को आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड तत्काल बनाकर प्रदत्त किये गये। हितग्राहियों के कार्य तत्काल होने पर उनके चेहरे खिल उठे एवं उन्होने इस हेतु राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, जिला प्रषासन, नगर पालिक निगम रायपुर को हार्दिक धन्यवाद दिया। वार्डो में पार्षदगण जोन अधिकारियों सहित लगातार स्टालों का अवलोकन कर कार्य हेतु पहुंची आमजनों की समस्याएं सुनते रहे एवं उनका त्वरित निदान करवाने कार्य किया ।