पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में दिल दहलाने वाली वारदात हुई। एक महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं उसके साथ हैवानियत की हदें भी पार की गईं।
उसकी लाश खून से सनी हालत में बिना कपड़ों के नग्न अवस्था में मिली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मृतक के चेहरे से लेकर पांव तक शरीर पर कई चोटों के घाव थे। सके साथ बुरी तरह मारपीट की गई। उसके साथ रेप होने की आशंका भी डॉक्टरों ने जताई है। मारपीट और चोटों के कारण ही उसने दम तोड़ा। बता दें कि मृतका कोलकाता के RG कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सेकंड ईयर की स्टूडेंट थी और चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट में बतौर हाउस स्टाफ काम करती थी। वारदात गुरुवार देररात अंजाम दी गई, जब मृतका नाइट शिफ्ट पर थी।