बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है, अब भी एसईसीआर बिलासपुर जोन की पांच दर्जन से अधिक ट्रेनें रद्द है, इसके चलते शेष चल रही पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेंनो में रोजाना भीड़भाड़ देखी जा रही है। खासकर महाराष्ट्र रुट पर जीना चुने ट्रेन ही चल रही है।
यही वजह है कि बिलासपुर से छूटने वाले छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के कोचों में क्षमता से अधिक यात्रियों की भीड़ देखने को मिली। आलम ये है कि मजबूरी में लोग संडास के पास भी सफर कर रहे है।
टिकिट होने के बावजूद स्लीपर कोचों में यात्रियों को बैठने व सोने के लिए बेहतर सुविधा नही मिल रही है। इसके बावजूद रेलवे के स्टाफ अनावश्यक बगैर टिकट के सफर करने वाले लोगों पर अंकुश नही लगा।