10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर तैयारियां शुरू, मार्च में होगी परीक्षाएं…
रायपुर , 28 नवंबर 2022 : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि प्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं मार्च में आयोजित की जा सकती है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वी.के गोयल ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी मार्च में ही परिक्षाएं आयोजित किए जाने की संभावना है।
इस बार ऑफलाइन मोड में परीक्षाएं ली जाएंगी। वहीं दूसरी तरफ पहले के पैटर्न के मुताबिक यानी कोरोना के पहले जिस तरह से परीक्षाओं का आयोजन किया जाता था ठीक उसी के अनुसार ही परीक्षा लिए जाने की बात कही जा रही है।
आपको बता दें कि कोविड की वजह से बीते साल छात्रो ने घर बैठे ही परीक्षा दी थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा।