बिलासपुर – छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनावों की तैयारियां अब गति पकड़ने लगी हैं। आरक्षण लागू होने के बाद कांग्रेस ने चुनावी मैदान में उतरने के इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मंगवाए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर, बिलासपुर नगर निगम चुनाव के लिए 10 से 12 जनवरी तक कांग्रेस कार्यालय में आवेदन जमा किए जाएंगे। इन आवेदनों का मूल्यांकन वार्ड स्तर पर किया जाएगा और उम्मीदवार के कार्य, व्यवहार, तथा स्थिति का जायजा लिया जाएगा। इस प्रक्रिया के बाद ही कांग्रेस पार्टी अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेगी।
वहीं, भाजपा ने भी अपनी चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं, हालांकि पार्टी ने अभी तक कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया है। खबरें हैं कि कुछ भाजपा नेता अपना बायोडाटा उच्च नेताओं को सौंप चुके हैं, ताकि उनका नाम प्रत्याशी के रूप में तय किया जा सके।
निकाय चुनाव को लेकर यह उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा। राजनीतिक दलों की सक्रियता के बीच अब हर किसी की नजर चुनाव की तारीखों पर है। वहीं, शहर में चुनावी चर्चाओं का दौर जोरों पर है।