सूरजपुर, छत्तीसगढ़ – सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के खड़गवा चौकी के जगन्नाथपुर इलाके में एक पत्रकार के परिवार पर प्राणघातक हमला किया गया है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। जमीन विवाद के चलते हुए इस खूनी संघर्ष में पत्रकार की मां, पिता और भाई की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
घटना के अनुसार, पत्रकार के परिवार में जमीन को लेकर आज तगड़ा विवाद हुआ, जो धीरे-धीरे हिंसा में तब्दील हो गया। आरोपियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर परिवार के तीन सदस्यों की जान ले ली। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की है और आरोपियों की तलाश जारी है।
यह घटना एक बार फिर से दिखाती है कि जमीन विवाद जैसे मामूली मुद्दे किस तरह हिंसा का रूप ले सकते हैं।