उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कल से शुरू हुए महाकुंभ में आज पहला अमृत स्नान (शाही स्नान) हो रहा है। ब्रह्म मुहूर्त से साधु संतों के साथ ही आम भक्तों के संगम में डुबकी लगाने का क्रम जारी है।
सुबह 10 बजे तक 1.38 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई थी और 12 बजे तक यह आंकड़ा 1.60 करोड़ तक पहुंच गया। दिनभर में 4-5 करोड़ लोगों के डुबकी लगाने की उम्मीद है। पहले अमृत स्नान की शुरुआत 13 अखाड़ों के शाही स्नान से हुई। हर अखाड़े के अमृत स्नान के लिए 30 से 40 मिनट का समय लगा। पहले अखाड़ों से स्नान किया गया, जिसके बाद आम भक्तों ने भी संगम में डुबकी लगाई।