रायपुर 12 मई 2022 : महासमुंद जिले बस स्टैंड में गांजे का परिवहन करने बस की प्रतीक्षा कर रहे दो युवकों पुलिस ने गिरफतार कर लिया है| कोतवाली पुलिस को सूचना मिला जिसके बाद बस की प्रतीक्षा कर रहे युवको को पुलिस ने पकड़ा लिया। आरोपियों से 13.200 किलो गांजा जब्त कर उनके खिलाफ नारकोटिक एक्ट 20 बी के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि नारियलखेड़ा गौतम नगर भोपाल निवासी नीरज लोहिया पिता किशोर (22) वार्ड 14 नवागांव बेमेतरा निवासी नरेश श्रीवास्तव पिता नंदकुमार (28) बस स्टैंड में बस से गांजा परिवहन करने के लिए प्रतीक्षा करते हुए बैठे थे।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी की और दोनों को पकड़ लिया। युवकों के पास रखे बैग की तलाशी के दौरान कुल 13.200 किलो कीमत 2 लाख 64 हजार रुपए का गांजा, दो नग मोबाइल और 210 रुपए नकद जब्त कर नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।