रायपुर 12 मई 2022 : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के कसडोल थाना क्षेत्र से शराब चोरी की बड़ी खबर सामने आई है घटना ग्राम कटगी की शराब दुकान की है। जहाँ चोरों ने लगभग 80000 हज़ार रुपये की मदिरा की बोतलों को पार कर दिया है । मामले में आबकारी उपनिरीक्षक की शिकायत पर धारा भादवि 457, 380 पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है ।
चोरी के घटना के मामले में आबकारी उपनिरीक्षक वित्त ने थाना कसडोल में दर्ज शिकायत में उल्लेख किया है कि 11 मई की सुबह 9 बजे विदेशी मदिरा दुकान कटगी के सुपरवाइजर मिथुन मिंज ने उन्हें फोन पर जानकारी दिया कि वह 10 मई की रात 9:00 बजे दुकान बंद कर घर गया था । सुबह जब दुकान खोला तो देखा कि मदिरा दुकान के दीवार में अज्ञात चोरों ने छेद करने के अलावा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे का तार काटकर रिसीवर चोरी कर ले गया है ।