मध्यप्रदेश 14 मई 2022 : आलीराजपुर से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है जहाँ एक पिकअप वाहन ने 8 साल की बच्ची को कुचल दिया। घटना स्थल में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने ड्राइवर की जमकर पिटाई करते हुए वाहन में आग लगा दी। फिर ड्राइवर को भी उसी आग में फेंक दिया। बुरी तरह झुलसे ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत हो गई।
भाबरा थाना टीआई विजय देवड़ा ने बताया कि घटना शुक्रवार रात करीब 7-8 बजे के बीच की है, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया, मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
इलाज के दौरान हुई ड्राइवर की मौत
ड्राइवर मगन सिंह (37 साल) निवासी जामली जोबट को भाबरा के शासकीय अस्पताल लाया गया। उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे गुजरात के दाहोद रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ड्राइवर मगन सिंह अपने परिवार में अकेला ही कमाने वाला सदस्य था। उसके परिवार में पत्नी, तीन छोटे बच्चे और बूढ़े माता-पिता हैं।