मुंबई 09 मई 2022 : पाकिस्तान की मसहूर एक्ट्रेस हिरा मानी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, इस विडियो में वह बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान, कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण पर भी कमेंट करती हुई दिख रही है।
हिरा मानी ने अपने फैंस को बताया कि 3 महीने में उन्होंने अपना 10 किलो वजन कम किया। साथ ही उन्होंने भारत की जानी-मानी एक्ट्रेस करीना कपूर, कटरीना और दीपिका पादुकोण को मोटी तक कह डाला। वजन कम करने को लेकर हिरा मानी के विवादित बयान के बाद अब उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। हिरा मानी के इस बात से भारत के फैंस भी काफी नाराज हैं।
एक इंटरव्यू में हिरा मानी ने बताया कि उनका वजन कम कराने में उनके पति मानी ने काफी मदद की। उन्होंने कहा, ‘मेरे पति ने मुझे कटरीना, दीपिका और करीना का उदाहरण दिया, हालांकि अब करीना मोटी हो गई है। मैंने कहा कि मैं दीपिका नहीं हूं, मेरे बच्चे हैं दो, लेकिन ये (मानी) ताने देता है। मुझे लगता है ताने देने वाले शौहर ठीक होते हैं, वजन कम कर लेती हैं औरतें।’ हिरा का ये वीडियो सामने आने के बाद अब सोशल मीडिया पर उन्हें खूब निशाना बनाया जा रहा है।