पेंटिंग ठेकेदार की ईंट और चाकू से वार कर हत्या, आपसी विवाद के चलते हुई किराएदारों के बीच मारपीट…

रायपुर 09 अप्रैल 2022: राजधानी रायपुर के देवेन्द्र नगर थाना क्षेत्र के पंडरी तराई इलाके में देर रात हुई एक वारदात में पेंटिंग ठेकेदार की ईंट और चाकू से वार कर हत्या कर दी। इस घटना में दो अन्य लोग घायल हुए है, जिन्हें मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस घटना के आरोपियों को पकड़ लिया है।

पुलिस के मुताबिक दुर्गा नगर के पंडरी तराई में सतीश यादव का मकान है, जिसके चार कमरों को किराए पर दिया है। मकान के ऊपर वाले हिस्से में पेंटिंग ठेकेदार मो. अहमद (उम्र 46 वर्ष) , उसका बेटा फैजान अहमद, प्रदीप यादव एवं 3 अन्य लोग रहते थे। ये सभी मूलतः गोरखपुर के रहने वाले हैं। वहीं, नीचे के दो मकान में देवनारायण विश्वकर्मा और उसका परिवार मूल निवासी रायखेड़ा खरोरा व सुरुज जलछत्री और उसका परिवार मूल निवासी लोधिपारा क्रमशः 15 साल और 4 साल से किराये से रह रहे हैं। रात में करीब 2.30 बजे देवनारायण विश्वकर्मा के बेटे अजय विश्वकर्मा उर्फ सोनू व मोहन विश्कर्मा उर्फ मोनू, सुरुज जलछत्री का बेटा राजेन्द्र जलछत्री और बाबूलाल चौक निवासी इनका साथी कोमल निर्मलकर छत पर चढ़ रहे थे। इस पर मो. अहमद ने मना किया कि रोज ऊपर चढ़ते हो और रात में हल्ला करते हो। इस बात पर दोनों पक्षो में विवाद हुआ, जिस पर उक्त चारों के साथ देवनारायण विश्वकर्मा, उसकी पत्नी सरिता विश्वकर्मा व सूरूज जलछत्री भी पहुंचे और सभी ने मिलकर मो. अहमद, उसके बेटे फैजान और उनके साथ रहने वाले प्रदीप यादव के साथ चाकू और ईंट से हमला कर दिया। तीनों को मेकाहारा अस्पताल भेजा गया, जहां मो. अहमद की मृत्यु हो गई। अन्य दोनों की स्थित सामान्य है। पुलिस ने देवनारायण विश्वकर्मा, सरिता विश्वकर्मा, सूरूज जलछत्री और अजय विश्वकर्मा उर्फ़ सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है। रोहन उर्फ़ मोनू, राजेंद्र जलछत्री व कोमल निर्मलकर की पतासाजी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed