1 नवंबर से होगी धान खरीदी, इतने लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य…

रायपुर , 9 सितंबर 2023 : छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक में धान खरीदी को लेकर निर्णय लिया गया है. विपणन वर्ष 2023-24 के लिए छत्तीसगढ़ में 1 नवंबर से धान खरीदी की शरुआत होगी. इस बार 1 करोड 25 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा गया है.
मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए धान खरीदी की जाएगी. बता दें कि मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक जारी है.
इसमें धान खरीदी और धान के उठाव को लेकर भी चर्चा जारी है. बैठक में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, केबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे, कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री शिव कुमार डहरिया मौजूद हैं.

 

You may have missed