रायपुर , 9 सितंबर 2023 : संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय पश्चिम विधानसभा में लगातार स्वीकृत विकास कार्यों का भूमि पूजन कर शीघ्र कार्य पूर्ण कराने प्रयासरत् हैं। आज सुबह उन्होंने शहीद मनमोहन सिंह बक्शी वार्ड क्र.23 पहुँचकर दो प्रमुख स्थानों में शेड निर्माण व सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन स्थानीयवासियों द्वारा करवाया।
विधायक विकास उपाध्याय ने शहीद मनमोहन सिंह बक्शी वार्ड अंतर्गत प्रथम स्थान शिव हनुमान मंदिर, महंत तालाब कोटा में शेड एवं सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन करवाया, उक्त मंदिर से हजारों श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी हुई है और द्वितीय स्थान कोटा अंतर्गत ज्योति नगर के उत्कल सामुदायिक भवन में प्रथम तल निर्माण कार्य का भूमि पूजन स्थानीयवासियों द्वारा करवाया।
जहाँ वरिष्ठजनों द्वारा विधायक जी को आशीर्वाद भी मिला एवं काफी संख्या में आमजन अत्यंत प्रफुल्लित व हर्षोउल्लास के साथ इस भूमि पूजन में उपस्थित रहे साथ ही आज भूमि पूजन के दौरान विधायक विकास उपाध्याय के साथ ब्लॉक अध्यक्ष दाऊलाल साहू, पार्षद प्रकाश जगत, पार्षद सुन्दर लाल जोगी, कमलाकान्त शुक्ला, प्रकाश दास मानिकपुरी, रवि विभार, बुन्दा विभार, मधु नायक, दिलीप नाग, पिंकी नायक, संतोषी नाग, विद्या बाघ, लकी नायक, मनोज पटनायक, शिव लाल नाग, मुकेश चौधरी, सुमन यादव, नंदा दास मानिकपुरी, विजय देवांगन, रेमन साहू सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन भी सम्मिलित रहे।