छत्तीसगढ़ के धमतरी में सड़क हादसे में डेढ़ माह के बच्चे की मौत

छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में डेढ़ माह के बच्चे की मौत हो गई। यह हादसा बुधवार को हुआ जब परिजन बच्चे का इलाज करवाकर मोटरसाइकिल से लौट रहे थे। तभी अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे बच्चा ट्रक के टायर के नीचे आ गया और उसका शरीर क्षतविक्षत हो गया।
हादसा कुरमातराई के पास हुआ जब खुसरेंगा निवासी डोमार साहू अपने मोटरसाइकिल में सवार होकर अपनी पत्नी और डेढ़ माह के बच्चे के साथ धमतरी के एक निजी अस्पताल से लौट रहे थे। ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लाया, जहां डॉक्टर ने डेढ़ माह के बच्चे टोकेश साहू को मृत घोषित कर दिया। सिटी कोतवाली पुलिस ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।