नई दिल्ली , 21 दिसंबर 2022 : एक बार फिर से पूरी दुनिया पर कोरोना वायरस का खतरा मंडराते दिख रही है।
चीन में BF7 वेरिएंट (Coronavirus BF 7 Variant in India) बड़ी तेजी से अपना पैर पसार रही है, जिससे आने वाले दिनों में 15 लाख से अधिक मौतों की आशंका जताई जा रही है।
वहीं चीन में कहर बरपाने वाले कोरोना के BF-7 वैरिएंट की अब भारत में भी एंट्री हो चुकी है। गुजरात के वडोदरा में एक NRI महिला में कोरोना के BF-7 वैरिएंट की पुष्टि हुई है।