रायपुर , 14 सितंबर 2023 : छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देशानुसार नगर निगम जोन क्रमांक 9 के तहत गौधन न्याय योजना के अंतर्गत संचालित गौठान में भगवान नंदीश्वर की विशेष पूजा आराधना के प्रतीक पारम्परिक पोला पर्व के अवसर पर बैलों की जोड़ी की भगवान नन्दी स्वरूप में विशेष पूजा परम्परानुसार जोन 9 के स्वच्छता पर्यवेक्षक भोला तिवारी सहित फुण्डहर गौठान में सेवारत कर्मचारियों द्वारा श्रद्धापूर्वक की गयी.
महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में गौधन न्याय योजना के अन्तर्गत संचालित सभी गौठानों में भगवान नंदीश्वर स्वरूप बैलों की जोड़ी में विशेष पूजा आराधना की गयी. इस अवसर पर गौमाता एवं गौवंश को चारा खिलाकर उनकी सेवा की गयी.
गौमाता एवं गौवंश की सुरक्षा हेतु छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की समाजहितैषी मंशा के अनुरूप नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा सभी गौठानों के माध्यम से गौमाता एवं गौवंश की सुरक्षा का कार्य निरन्तरता से कृत संकल्पित होकर किया जा रहा है.