महासमुंद 28 मार्च 2022 : महासमुंद एस.पी. विवेक शुक्ला के निर्देश पर जिले में सट्टा-जुआ खिलाने वालों पर पुलिस कड़ी कार्यवाही कर रही है। मुखबिर से मिली सूचना पर सरायपाली पुलिस ने एक व्यक्ति को IPL मैच पर सट्टा-पट्टी लिखते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर अपराध कायम किया है।
मिली जानकारी के अनुसार इस्लाम मोहल्ला में आरोपी शोएब बेग द्वारा मोबाइल के जरिए सट्टा-पट्टी लिखने की सूचना मुखबिर के माध्यम से पुलिस को मिली, एसडीओपी श्री विकास पाटले के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी सरायपाली अनिल पालेश्वर, आरक्षक अनंत योगेंद्र बंजारे, कमल जांगड़े और उनकी टीम ने शोएब को रंगे हाथों पकड़ा और उसके कब्जे से एक नग एंड्राइड मोबाइल, नगदी रकम 48,900 रूपये तथा क्रिकेट सट्टा का हिसाब किताब लिखा हुआ एक पर्ची जिसमें 4,50,000 रूपये का हिसाब लिखा हुआ था जप्त किया है। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 4(क) जुआ एक्ट का पाए जाने से थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 129/2022 धारा4(क) जुआ एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है। ज्ञात रहे कि पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने जिले के सभी थानों को कड़े निर्देश जारी कर ऐसे लोगों की सूची बनाने के लिए कहा है, जो पहले भी सट्टा, जुआ जैसी गतिविधियों में लिप्त रहे हैं। उनके निर्देश पर सभी थाने मुखबिर लगाकर सूचनाएं संकलित कर रहे है और अपराध में संलिप्तता की जानकारी मिलते ही कड़ी कार्यवाही कर रहे है।