जशपुर 28 मार्च 2022 : जशपुर जिले के पत्थलगांव स्थित मनीष फ़ूड प्रोडक्ट के नए प्लांट में भीषण आग लगने से करोड़ों की मशीन जलकर खाक हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल और पुलिस की टीम ने 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
दुर्घटना के दौरान कई लोग वहां कार्यरत थे, लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि यह आग बिल्डिंग के चौथे मंजिल में लगी थी, जिसे चौकीदार ने देखते ही मौके पर घटना की सूचना दी। जानकारी के अनुसार प्रथम दृष्टया घटना की वजह शार्ट सर्किट है।