रायपुर – राजधानी रायपुर की नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सभी नगरवासियों को अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस विशेष दिन पर जगतपिता महादेव से सभी नागरिकों के जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य और शांति की कामना की।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने इसके साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2024 के तहत नगरवासियों से अधिक से अधिक स्वच्छता फीडबैक देने का विनम्र आह्वान किया। उन्होंने रायपुर शहर को श्रेष्ठ स्वच्छता रैंकिंग दिलाने में नागरिकों से सक्रिय सहभागिता की अपील की, ताकि रायपुर को देशभर में एक आदर्श नगर के रूप में प्रस्तुत किया जा सके।