रायपुर कोर्ट में छत्तीसगढ़ के चर्चित सेक्स सीडी कांड केस की सुनवाई हुई। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पत्रकार विनोद वर्मा कोर्ट में पेश हुए। भूपेश बघेल ने कोर्ट में हाजिरी देने के बाद विधानसभा सत्र के लिए रवाना हो गए, जबकि विनोद वर्मा कोर्ट में ही मौजूद रहे। अब इस मामले में अगली सुनवाई 4 मार्च को होगी।
सीबीआई बनाम कैलाश मुरारका केस में बहस हुई
बचाव पक्ष के वकील फैजल रिजवी के मुताबिक, कोर्ट में आज सीबीआई बनाम कैलाश मुरारका और अन्य के खिलाफ जांच पर बहस की गई। सीबीआई ने अपनी बहस पूरी कर ली है, और अब 4 मार्च को अभियुक्त के वकील बहस करेंगे। इस मामले में लगभग सभी आरोपी कोर्ट में पेश हुए हैं।
क्या है सेक्स सीडी कांड केस?
अक्टूबर 2017 में छत्तीसगढ़ में एक कथित सेक्स सीडी सामने आई थी, जिसमें पूर्व मंत्री राजेश मूणत का नाम लिया जा रहा था। इस मामले में रायपुर के सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। बाद में दिल्ली से पत्रकार विनोद वर्मा को गिरफ्तार कर लाया गया था।
कांग्रेस ने इसे तत्कालीन सरकार की साजिश बताया। सितंबर 2018 में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल को भी गिरफ्तार किया गया था, और उन पर साजिश रचने का आरोप था। भूपेश बघेल ने जमानत लेने से इनकार किया था।
इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया। इस गिरफ्तारी के बाद भूपेश बघेल की लोकप्रियता में बढ़ोतरी हुई, और नवंबर 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की, जिसके बाद भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बने।
सीडी कांड में आरोपियों का क्या है नाम?
सीडी कांड में मुख्य आरोपी के रूप में कैलाश मुरारका, पूर्व मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार विनोद वर्मा, भूपेश बघेल, विजय पांड्या और विजय भाटिया का नाम सामने आया है। इस केस के एक आरोपी रिंकू खनूजा की मौत हो चुकी है।
सीबीआई ने 2018 में चार्जशीट पेश की थी, लेकिन सुनवाई नहीं हो पाई थी। अब रायपुर कोर्ट में सीबीआई की चार्जशीट पर बहस चल रही है। सीबीआई ने रिंकू खनूजा को भी आरोपी बनाया है।
रिंकू खनूजा की मौत और सीबीआई का दावा
सीडी कांड को लेकर छत्तीसगढ़ में गहरी राजनीति हुई। इस मामले में अहम कड़ी रिंकू खनूजा थी, जो 6 जून 2018 को खुदकुशी कर ली थी। उसकी मौत के बाद सीबीआई ने उसे आरोपी बना लिया।
सीबीआई का दावा है कि अगस्त 2017 में रिंकू और विजय पांड्या ने सीडी बनाई। 14 अगस्त को ये दोनों और कैलाश मुरारका मुंबई गए थे, जहां उन्होंने मानस साहू के स्टूडियो में सीडी बनाई।
सीबीआई ने सरकारी गवाह लवली खनूजा के बयान के आधार पर दावा किया है कि 23 अगस्त को रिंकू ने इस संबंध में उनसे संपर्क किया था।
राजेश मूणत ने कहा- “जो दोषी हैं, उन्हें सजा मिले”
इस केस पर पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा था कि उनका न्याय जनता ने किया है और जो दोषी हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि “किसी पर उंगली उठाने से पहले यह देख लेना चाहिए कि तीन उंगली अपनी तरफ भी आती हैं। वे विश्लेषण करते रहें, लेकिन ऊपर वाला बैठा है, न्याय जरूर मिलेगा।”