गुपचुप तरीके से हुई शादी
भारत के ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने 17 जनवरी को हरियाणा के सोनीपत जिले की टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर से शादी कर ली। इस शादी को बेहद निजी रखा गया, जिसमें सिर्फ करीबी परिजन शामिल हुए। शादी की जानकारी किसी को नहीं थी, नीरज ने रविवार रात 9:36 बजे सोशल मीडिया पर तीन तस्वीरें पोस्ट कर सबको चौंका दिया। उन्होंने लिखा, “जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की।”
कौन हैं हिमानी मोर?
हिमानी मोर हरियाणा के सोनीपत जिले के लड़सौली गांव की रहने वाली हैं। वह एक टेनिस खिलाड़ी हैं और अमेरिका से स्पोर्ट्स स्टडी कर रही हैं। उनके पिता चांद राम SBI से हाल ही में रिटायर हुए हैं और गांव में खेल स्टेडियम बनवाकर खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने में सक्रिय रहे हैं। हिमानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और 2017-18 में ताइवान में विश्वविद्यालय टेनिस चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
शादी का आयोजन और हनीमून
नीरज के चाचा सुरेंद्र चोपड़ा ने बताया कि शादी का आयोजन बेहद सादगी से किया गया। शादी की सूचना रिश्तेदारों और गांव वालों को सोशल मीडिया पोस्ट के बाद ही मिली। शादी के बाद नीरज और हिमानी विदेश घूमने के लिए रवाना हो गए हैं। भारत लौटने के बाद रिसेप्शन पार्टी रखी जाएगी।
नीरज की मां का दिल जीतने वाला बयान
नीरज ने अपनी शादी की तस्वीरों में अपनी मां सरोज देवी को भी शामिल किया। नीरज की मां का एक पुराना बयान चर्चा में रहा, जब पेरिस ओलिंपिक में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीता था। तब सरोज देवी ने कहा था, “जिसने गोल्ड जीता, वो भी मेरा ही बेटा है।”
नए अध्याय की शुरुआत पर नीरज का संदेश
नीरज ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में हिमानी के साथ अपनी खुशी साझा करते हुए लिखा, “सभी के आशीर्वाद का धन्यवाद, जो हमारे इस खास पल का हिस्सा बने। प्यार में बंधे, हमेशा के लिए खुश।”
परिवार और खेल का संगम
नीरज और हिमानी की शादी ने न केवल खेल जगत में, बल्कि उनके प्रशंसकों के बीच भी उत्साह बढ़ा दिया है। दोनों का खेल और परिवार के प्रति समर्पण उनकी इस नई यात्रा को और खास बनाता है।