रायपुर : रायपुर जिला देवांगन समाज 30667 के नवनिर्वाचित एवं मनोनीत पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह का आयोजन मॉ परमेश्वरी भवन, सत्यम विहार कॉलोनी रायपुरा, रायपुर में 12 सितम्बर को आयोजित किया गया। जिसमें छत्तीगसढ़ शासन के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता रायपुर जिला देवांगन समाज के पूर्व अध्यक्ष ईश्वरलाल देवांगन ने किया। इसी तरह विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश देवांगन कल्याण समाज के अध्यक्ष प्रदीप देवांगन, धरसीवा विधायक अनुज शर्मा, नगर पालिका निगम बिरगांव रायपुर के महापौर नंदलाल देवांगन, प्रदेश महिला देवांगन समाज के अध्यक्ष किरण देवांगन, कोरबा देवांगन समाज के अध्यक्ष नरेन्द्र देवांगन मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि द्वारा मॉ परमेश्वरी मंदिर की पूजा अर्चना करते हुए समाज की खुशहाली की कामना की। इस दौरान मुख्यअतिथि छत्तीगसढ़ शासन के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री देवांगन ने नवनिर्वाचित एवं मनोनीत पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। उद्योग, श्रम एवं वाणिज्य मंत्री देवांगन ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज को विकास की ओर ले जाने के लिए संगठित समाज होना जरूरी है। पूरे समाज के लोग संगठित रहे तो निश्चित तौर पर हर क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे। समाज के कोई भी व्यक्ति चाहे राजनीति के क्षेत्र में हो या सामाजिक के क्षेत्र में हो जब तक संगठित नही रहेंगे तब तक कोई भी क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ सकते है। समाज के बात समाज में ही रहना व संगठित होकर चलना चाहिए।
मंत्री देवांगन ने कहा कि उद्योग श्रम मंत्री होने के नाते अभी हम नया उद्योग नीति बना रहे है, जिसमें जांजगीर चांपा जिला में बुनकर से जुड़े हुए है। ताकि बुनकर के क्षेत्र में समाज के लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। देवांगन समाज के बहुत लोग विदेशों पर कोषा का कपड़ा तथा अन्य कपड़ा बनाते हैं बाकी विदेश में कैसे सप्लाई होता है कैसे सपोर्ट होता है उसके बारे में जानकारी नहीं मिलता। इसलिए हम लोगों ने भारत सरकार के कंपटीशन में किया है ताकि वह बताया कि विदेश में हमारा माल जो बनता है वह सपोर्ट कैसे हो सके ताकि हमारे कोषा से क्षेत्र में समाज के लोग विदेश में सपोर्ट करेंगे तो उनको ज्यादा आमदनी होगा, जिससे समाज विकास के श्रेणी में ऊंचाई तक पहुंचे।
धरसीवा विधायक अनुज शर्मा ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि कोषा छत्तीसगढ़ में देवांगन समाज के एक अलग पहचान है। जिस क्षेत्र में शांति बने रहे, सद्भाव हो, और निरंतर प्रगति पर हो वह समाज को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है। प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देवांगन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लगभग 10 से 12 लाख की संख्या में हमारे छत्तीसगढ़ में देवांगन समाज के लोग निवासरत है, जिसमें लगभग 80 हजार से ज्यादा लोग राजधानी रायपुर में निवासरत है। उन्होने कहा कि जब तक की हमारी राजनीति पकड़ मजबूती होगी तभी हमारे समाज आगे बढ़ेगे।
राजनीति में बैठे हुए लोग जो कैबिनेट स्तर के मंत्री के पद पर हैं हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है। प्रदेश अध्यक्ष देवांगन ने कहा कि अब संगठन को इतना मजबूत करना है कि आगे आने वाले समय में समाज के मुख्य धारा में जुड़े। उन्होने पूर्व देवांगन समाज के अध्यक्ष ईश्वर देवांगन और उनकी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। जिन्होने अपने कार्यकाल में देवांगन समाज के भवन तैयार कर उसे एक अलग पहचान दिया।
कोरबा देवांगन समाज के अध्यक्ष नरेंद्र देवांगन ने शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश देवांगन समाज की चुनाव धमतरी में हुआ। उसके बाद देवांगन समाज रायपुर का चुनाव राजधानी में सम्पन्न हुआ। जिससे समाज नई उमंग एवं उत्साह के साथ काम करते है और समाज के आगे बढ़ाने में मुख्य भूमिका निभाते है। उन्होने कहा कि हर समाज में अपने अलग पहचान प्रदेश में होते है। देवांगन समाज अब धीरे-धीरे जागरूक और जागरूकता के भी दिशा में आगे बढ़ गए है। प्रदेश में विष्णु देव साय के सरकार मंत्री लखन लाल देवांगन को कैबिनेट में शामिल किया है।
इसके लिए मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी और समाज के प्रति आभार व्यक्त किया। महिला प्रदेश अध्यक्ष किरण देवांगन ने मनोनित पदाधिकारियो महिलाओं को शपथ दिलाई और सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस दौरान देवांगन समाज मुंगेली के अध्यक्ष आनंद देवांगन ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज के विकास में सबकी भागीदारी जरूरी है। इससे समाज में एकता और संगठन का विकास होता है। समाज गंगा की तरह है और सभी के एक होने से समाज में सामाजिक समरसता का विकास होगा। समाज के बिना हम सब अधूरे है। संगठित समाज ही विकास के धारा में आगे बढ़ता है। इसके पूर्व उद्योग, श्रम एवं वाणिज्य मंत्री एवं मुंगेली जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखन लाल देवांगन को गुलदस्ता भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत किया।
समाज के हित में पूरी लगन से कार्य करने की बात कही
इस दौरान नवनिर्वाचित पदाधिकारीगण रायपुर देवांगन समाज के अध्यक्ष भगवती देवांगन, उपाध्यक्ष रेखराम देवांगन, सचिव मनोहर देवांगन, कोषाध्यक्ष डॉ. अश्वनी देवांगन, सह सचिव रवि देवांगन, कार्यकारिणी सदस्य संतोष देवांगन, श्रीकांत देवांगन ने कहा कि समाज के हित में जो भी कार्य लाया जाएगा, उसे पूरी लगन, निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वाहन करने की बात कही। शपथ ग्रहण समारोह में युवा टीम के अध्यक्ष भजन देवांगन, मुंगेली देवांगन समाज से प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश देवांगन, अजय देवांगन, प्रदेश मीडिया प्रभारी कोमल देवांगन सहित समाज के वरिष्ठजन एवं बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।