सुकमा, 03 नवम्बर 2023 : छत्तीसगढ़ में चुनाव का शंखनाद हो चुका है। इसी बीच चुनावी सरगर्मी के बीच नक्सलियों की सक्रियता तज हो गई है. नक्सलियों द्वारा आगजनी की वारदातों को अंजाम देकर चुनाव बहिष्कार कर रहे हैं। इसी बीच गुरुवार देर रात्रि साप्ताहिक बाजार कोंटा से ग्रामीणों को लेकर लौट रही 2 टाटा मैजिक वाहनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया।
नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के कोंटा के बेलपांचा के पास नक्सलियों ने दो सवारी वाहनों में आग लगा दिया है। बस्तर के 12 विधानसभा सीटों में से सबसे ज्यादा नक्सल प्रभावित इलाका कोंटा विधानसभा है. नक्सलियों ने मौके पर चुनाव बहिष्कार को लेकर पर्चे भी फेंके है। अब देखना होगा कि 7 तरिख को मतदान कितने शांत तरीके से करने में निर्वाचन आयोग सफल होगा।