रायपुर। रायुपर की नवरूप कौर प्रोफेसनल कॉमर्सियल पायलेट बन गई है। नवरूप के माता-पिता रविंद्र कौर और गुरप्रीत सिंह बताते हैं बचपन से ही उसे पायलेट बनने का शौक था। 2020 में जैसे ही उसने अपनी फ्लाइंग जर्नी की शुरूआत की लॉकडाउन से पूरी इण्डस्ट्री बंद हो गई। वो एक दौर था जब डिप्रेशन उस पर हावी होने लगा था और वो घंटों एयरपोर्ट के बाहर बैठी रहती लेकिन उसका जूनून हर मुश्किलों से आगे था और अपने सपने को पूरा करने डटी रही। नवरूप खुश होकर बताती है कि अब मैं ऑफिशियली कॉमर्सियल पायलेट बन चुकी हूँ और हवा में ऊंची उड़ान भरने का सपना पूरा कर रही हूँ।