रायपुर : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हार के बाद इस्तीफों का दौर जारी है, वहीं अकलतरा से पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को भेजा है। इससे पहले पूर्व विधायक रामसुंदर दास महंत और मोहित राम करकेट्टा ने भी इस्तीफा दे दिया है। हार से व्यथित होकर चुन्नीलाल साहू ने पार्टी छोड़ी है। उन्होंने अपने इस्तीफे में इसका जिक्र भी किया है।
बता दें कि कांग्रेस पार्टी की हार के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कुमारी सैलजा, टीएस सिंहदेव सहित शीर्ष नेतृत्व पर लगातार पार्टी के नेता सवाल खड़े कर रहे हैं। पार्टी के खिलाफ बयानबाजी की वजह से कांग्रेस ने अपने दो पूर्व विधायक बृहस्पत सिंह और विनय जायसवाल को बाहर का रास्ता भी दिखा दिया है।