वाशिंगटन। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने विशाल एस्टेरोइड यानी क्षुद्रग्रह 2014 TN17 को लेकर चेतावनी जारी की है, जो पृथ्वी की ओर बढ़ रहा है। यह क्षुद्रग्रह आने वाले दिनों में हमारे ग्रह के करीब से गुजरने वाला है। हालांकि, पृथ्वी से इसकी दूरी पर्याप्त होने के बावजूद, नासा ने इसे संभावित खतरनाक क्षुद्रग्रह (PHA) के रूप में वर्गीकृत किया है।
यह 540 फीट (165 मीटर) चौड़ाई वाला क्षुद्रग्रह ताजमहल के आकार का लगभग दोगुना है और इससे पृथ्वी के पास से गुजरने के दौरान किसी प्रकार का खतरा उत्पन्न हो सकता है, इसलिए वैज्ञानिक इस पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।