रायपुर । एन. माही फिल्मस् प्रोडक्शन के निर्माता मोहित कुमार साहू एक और छत्तीसगढ़ी फिल्म लेकर आ रहे हैं, जो महिला प्रधान कहानी है। इस फिल्म का नाम नंदिनी देवी है, जिसमें छाॅलीवुड की ब्यूटी क्वीन और पर्दें पर सहज रूप से अपने किरदार को सजीव करने देने वाली मशहूर अभिनेत्री अनिकृति चैहान है, जिनके अपोजिट न्यू कमर अभिनेता भुवन साहू नजर आने वाले है। निर्माता मोहित साहू ना केवल अपने फिल्मों में नये प्रयोग करने से बिल्कुल नहीं हिचकते, बल्कि वे टैलेंटेड नये कलाकारों को अवसर भी देते है। जिसमें एक नाम भुवन साहू का नाम शामिल है। मोहित साहू ने बताया कि भुवन साहू छत्तीसगढ़ फिल्म लव दिवाना में प्रोडक्शन सम्हाल रहे थे, उन्हें थियेटर का अनुभव पहले से ही है, अब वे छत्तीसगढ़ी फिल्म नंदिनी देवी में अनिकृति चैहान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगें। उक्ताशय की घोषणा करते हुए मोहित साहू ने बताया कि फिल्म नंदिनी देवी एक्शन, सस्पेंस ड्रामा है, जिसमें नंदिनी देवी की भूमिका में अनिकृति चैहान का रोल हटकर होने वाला है। गौरतलब है कि एन. माही प्रोडक्शन की एक और बड़े बजट की फिल्म जानकी में भी अनिकृति चैहान अपने दमदार रोल में नजर आएंगी, जो आगामी 7 फरवरी 2025 को पैन इंडिया रीलिज होने वाला है। उन्होंने बताया कि भुवन साहू तेजी से उभरता हुआ सितारा है। पूर्व में तहलका मचा चुकी गुईंया के बन रहे पार्ट-2 में भी भुवन एक बड़ा किरदार निभा रहे हैं। इसके अलावा वे बड़ बिहाव फ़िल्म में भी वे एक अहम् रोल में नज़र आएंगे।