1000 कंठयुक्त सांगीतिक आयोजन : इस्पात नगरी भिलाई के जयंति स्टेडियम परिसर में आगामी 17.11.2024 रविवार को ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन

0
19

भिलाई | विश्व शान्ति संदेश 1000 कंठयुक्त सांगीतिक आयोजन, छत्तीसगढ़ की पावनभूमि इस्पात नगरी भिलाई के जयंति स्टेडियम परिसर, सिविक सेन्टर में आगामी 17.11.2024 रविवार को भव्य एवं

किया जा रहा है।
“गीत वितान कला केन्द्र” (स्कूल आफ परफार्मिंग आर्ट्स) की ओर से विश्वशांति के संदेश के प्रचार-प्रसार के लिए एवं गुरुदेव रवीन्द्र नाथ ठाकुर के शांत रसों से युक्त गीतों की माला को लेकर एक मंच पर 1000 कंठ द्वारा सामूहिक गायन प्रस्तुत किया जाएगा। जिसमे विद्यालय एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी एवं प्रतिष्ठित गायक-गायिका संगीत की दक्षता प्रदर्शित करेंगे। साथ ही यह कार्यक्रम प्रसिद्ध रवीन्द्र संगीत गायिका स्वः सुश्री शिप्रा भौमिक के प्रति श्रद्धांजलि के भी अर्पित करेगा।
इस कार्यक्रम में विश्वभारती वि.वि., शान्ति निकेतन (पं.बंगाल) से अमांत्रित कलाकार एवं भिलाई के वादक कलाकार संगत करेंगे। कार्यक्रम में रवीन्द्र भारती सोसायटी,कोलकाता, सर्व भारतीय संगीत संस्कृति परिषद, कोलकाता एवं देश के सुप्रसिद्ध कलाकार सहित गणमान्य अतिथि उपस्थित होंगे।

कार्यक्रम में भिलाई इस्पात संयंत्र, ऑफिसर्स एसोसिएशन, बी. एस. पी. का विशेष सहयोग प्राप्त है। इस कार्यक्रम के माध्यम से विश्वस्तरपर भिलाई नगर छ. ग. प्रदेश का यह प्रथम आयोजन है, जिसमें विश्व शांति को प्रसारित किया जा रहा है।
इस सांगीतिक आयोजन में भिलाई, दुर्ग, रायपुर, राजनांदगाँव, जगदलपुर आदि स्थानों के कलाकार मंच पर प्रस्तुति देंगे।

इस आयोजन की परिकल्पना एवं निर्देशन स्वः सुश्री सिप्रा भौमिक, संचालिका “गीत वितान कला केन्द्र” एवं नृत्यमणि श्री मिथुन दास ने की है । कार्यक्रम संयोजक श्री नरेन्द्र कुमार बन्छौर, संरक्षक श्री बिमान दास, श्री बी. के. मोहम्मद, एवं कार्यक्रम प्रबन्ध निर्देशक श्री सरसिज घोष हैं। कार्यक्रम कोडिनेटर श्रीमती चन्द्रा बेनर्जी, अश्मिता बेनर्जी, सांस्कृतिक सलाहकार श्री शक्ति चक्रवर्ती, अध्यक्ष – श्रीमती रजनी सिन्हा, उपाध्यक्ष श्री सोमेन कुछ एवं आयोजन समीति के सदस्य गणों की सक्रिय भूमिका महत्वपूर्ण है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here