रायपुर सेंट्रल जेल से 15 दिन की पैरोल पर बाहर निकलकर फरार हुआ हत्या का आरोपी आखिरकार 15 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। आरोपी को क्राइम ब्रांच ने तलाश कर देवेंद्र नगर थाना पुलिस को सौंप दिया है, जहां से उसे फिर से जेल भेजा जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, SSP डॉ. लाल उमेद सिंह ने पैरोल से बाहर निकलकर फरार हुए कैदियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। इसी अभियान के तहत क्राइम ब्रांच ने तेलीबांधा थाना क्षेत्र में दर्ज पुराने हत्या के मामले में फरार आरोपी संजीत धुर्वे उर्फ सुजीत को गिरफ्तार किया है।
संजीत मूल रूप से बसना, महासमुंद का रहने वाला है। वर्ष 2010 में कोर्ट के आदेश पर वह 15 दिन के लिए पैरोल पर बाहर आया था, लेकिन जेल लौटने की बजाय वह रिश्तेदारों से मिलने के बाद फरार हो गया। हत्या के मामले में कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।
पुलिस ने उसे लंबे समय तक तलाशा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला और मामला ठंडे बस्ते में चला गया। गुरुवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे महासमुंद से गिरफ्तार कर रायपुर लाया और देवेंद्र नगर थाने को सुपुर्द किया। अब आरोपी को फिर से जेल भेजा जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।