रायपुर: नगर निगम द्वारा राजधानी रायपुर में मुख्य मार्गों, नालों और तालाबों की सफाई अभियान को व्यवस्थित रूप से चलाया जा रहा है। नगर निगम प्रशासक डॉ. गौरव सिंह के आदेश और आयुक्त अभिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के तहत यह पहल की गई है।
आज अपर आयुक्त (स्वास्थ्य) श्री पंकज शर्मा ने स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही, कार्यपालन अभियंता रघुमणि प्रधान, जोन-5 स्वास्थ्य अधिकारी संदीप वर्मा समेत अन्य अधिकारियों के साथ सुंदर नगर मुख्य मार्ग पर नाले की सफाई का निरीक्षण किया। यहां पोकलेन मशीन से सफाई करवाई गई, वहीं रोहिणीपुरम तालाब के घाट और किनारों को भी स्वच्छता मित्रों की सहायता से साफ किया गया।
इसके अलावा, नगर निगम के जोन-6 क्षेत्र में रिंग रोड पर चल रहे स्वच्छता अभियान का भी प्रत्यक्ष निरीक्षण किया गया। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ताकि सफाई कार्य को और प्रभावी बनाया जा सके।