रायपुर, मंदिर हसौद: नगर पालिका चुनाव के तहत कांग्रेस के अध्यक्ष प्रत्याशी गोपाल चतुर्वेदी सहित 20 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए गाजे-बाजे और राउत नाचा के साथ भव्य रैली निकाली।
कार्यकर्ताओं और आम जनता की भारी मौजूदगी ने कांग्रेस के पक्ष में उत्साह बढ़ाया। जोन अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव ने कहा कि पूर्व मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का कोई मुकाबला नहीं है, और जनता इस बार भी विकास के नाम पर कांग्रेस को आशीर्वाद देगी।
अध्यक्ष प्रत्याशी गोपाल चतुर्वेदी ने भरोसा जताया कि मंदिर हसौद की जनता समझदार है और विकास के लिए कांग्रेस को ही चुनेगी।
नामांकन रैली में प्रमुख रूप से मौजूद नेता:
जोन अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, जोन प्रभारी प्रवीण सिंह, पूर्व सरपंच नोहर यादव, ब्लॉक सचिव देवेंद्र मिश्रा, गोपेंद्र वर्मा, प्रेम नारायण मिश्रा, अंजू बघेल, राकेश मिश्रा, मंजू धृतलहरे, हेमराज बंजारे, संगीता जायसवाल, प्रताप सिंह ध्रुव, संतोष टंडन, एकता मिश्रा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।