रायपुर , 9 सितंबर 2023 : आज नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 9 की टीम द्वारा फुण्डहर मुख्य मार्ग में पशुओं को छोड़े जाने पर तत्काल काऊकैचर वाहन की सहायता से खुले में छोड़े गये 5 पशुओं की धरपकड़ की. सम्बंधित पशुपालक अनुपम शुक्ला पर जोन 9 जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय के निर्देश पर जोन सहायक राजस्व अधिकारी विजय शर्मा एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक भोला तिवारी ने तत्काल प्रति पशु 1000 रूपये 5 पशुओं पर कुल 5000 रूपये का जुर्माना किया.
पशुपालक से वचन पत्र लिया गया कि वे भविष्य में पशुओं को खुले में नहीं छोडेंगे एवं उन्हें बांधकर रखेंगे. इसके उपरांत भविष्य के लिये कड़ी चेतावनी देते हुए पशुपालक के सम्बंधित 5 पशुओं को छोड़ा गया.