रायपुर , 9 सितंबर 2023 : कृष्ण जन्माष्टमी पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड में हर्ष और उल्लास के साथ मनाई गई पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड के पार्षद एवं संस्कृति विभाग के अध्यक्ष आकाश तिवारी द्वारा द्वितीय वर्ष भी मटकी फोड़ एवं बच्चों के फैंसी ड्रेस की प्रतियोगिता आयोजित दुर्गा मैदान में किया गया था जिसमें लगभग वार्ड के 100 बच्चों ने हिस्सा लिया और सभी बहुत ही सुंदर राधा और कृष्ण के रूप में अपने-अपने बच्चों को तैयार कर के दुर्गा मैदान पर लेकर आए।
इसके साथ मटकी फोड़ एवं महिलाओं की कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई विशेष रूप से कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक कुलदीप जुनेजा जी उपस्थित रहे मटकी फोड़ में प्रीति श्रीवास ने प्रथम मटकी फोड़ी मालती साहू शशांक गोटिया छायापाल और वीर कनोजिया ने मटकी फोड़ी एवं कुर्सी दौड़ के विजेता रही ठाकुर अर्चना चौधरी नेताम विजेता रही पूरे वार्ड में खीर प्रसाद का वितरण भी किया गया एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया सैकड़ो की संख्या में वार्ड वासियों ने इस आयोजन का आनंद लिया विशेष रूप से अरुण पटले निखिल प्रधान देवा विनोदिया रमन मदरे विकास देवांगन कृष्णा सावरकर सौरभ वर्मा अजय चौधरी रवि डोंगरे गुलाम हैदर विक्की निमकर अजय पांडे आदि उपस्थित रहे।