नगर पालिक निगम रायपुर अधिकारी कर्मचारी एकता संघ ने आयुक्त से भेंट कर दी नववर्ष की शुभकामनाएं, उठाई महत्वपूर्ण मांगें

नगर पालिक निगम रायपुर अधिकारी कर्मचारी एकता संघ के पदाधिकारियों ने आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा और अपर आयुक्त श्री यू.एस. अग्रवाल से मुलाकात कर नववर्ष 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष श्री प्रमोद जाधव, उपाध्यक्ष श्री मोहित कुमार, श्री श्याम सोनी सहित अन्य कई पदाधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित थे।

संघ के प्रतिनिधियों ने आयुक्त से अपनी प्रमुख मांगों को साझा किया, जिनमें 2004 के बाद नियुक्त समस्त अधिकारी और कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन लागू करने की मांग शामिल थी। इसके अलावा, बीमार अधिकारियों और कर्मचारियों के इलाज के लिए कैशलेस कार्ड की सुविधा देने की भी अपील की गई। आयुक्त ने इन मांगों पर सहमति जताते हुए शासन के नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही और इलाज के लिए कैशलेस कार्ड सुविधा शीघ्र शुरू करने का आश्वासन दिया।

अध्यक्ष श्री प्रमोद जाधव ने प्लेसमेंट कर्मचारियों के मुद्दे पर भी आयुक्त के समक्ष अपनी बात रखी।

You may have missed