रायपुर – आज रात्रि नगर निगम रायपुर के आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा राजधानी शहर में भाठागांव अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल प्रांगण के तृतीय तल पर स्थित इनोवेट को वर्किंग सेंटर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने निगम जोन 6 के जोन कमिश्नर श्री रमेश जायसवाल, कार्यपालन अभियंता श्री अतुल चोपड़ा और योजना पर कार्य देख रहे सहायक अभियंता श्री सोहन गुप्ता की उपस्थिति में कोवर्किंग सेंटर का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया।
आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा ने निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता श्री सोहन गुप्ता को निर्देशित किया कि कोवर्किंग सेंटर “इनोवेट” की 300 सीटर क्षमता को बढ़ाकर 700 सीटर करने का प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर भेजें, ताकि स्टार्टअप्स क्षेत्र में रुचि रखने वाले युवा उद्यमी इसका लाभ उठा सकें।