बिलासपुर में दोस्तों के साथ न्यू ईयर मनाने जा रही इंजीनियरिंग छात्रा की स्कूटी को तेज रफ्तार हाईवा ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना सकरी थाना क्षेत्र के दलदलिहापारा के पास नेशनल हाईवे पर हुई। मृतक छात्रा 22 वर्षीय निधि यादव मुंबई की रहने वाली थी और गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में बी-टेक की तीसरी वर्ष की छात्रा थी।
निधि और उसके दोस्त नए साल के मौके पर कोटा क्षेत्र के बेलगहना स्थित औंरापानी पिकनिक स्पॉट जा रहे थे। सिविल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में पढ़ाई करने वाली निधि और समीर कुमार एक एक्टिवा पर थे, जबकि अन्य दोस्त बाइक पर थे। हादसा तब हुआ जब वे तुर्काडीह पुल के पास अंडरब्रिज पर उतर रहे थे और पीछे से आ रहे तेज रफ्तार हाईवा ने ओवरटेक करते हुए एक्टिवा को टक्कर मार दी। इस हादसे में निधि हाईवा के पहिए के नीचे आ गई और उसकी मौत हो गई।
हादसे के बाद ड्राइवर भाग निकला, लेकिन पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, और परिजनों को सूचित किया।