Tuesday, March 18, 2025

नगर निगम आयुक्त ने की निर्वाचन संबंधी तैयारियों की समीक्षा, दिये जरूरी निर्देश…

रायपुर : नगर निगम आयुक्त एवं नोडल अधिकारी अबिनाश मिश्रा ने आज लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर शहरी क्षेत्र में चल रही तैयारियों की समीक्षा की। मिश्रा ने नगर निगम के सभी जोन कमिश्नरों और अन्य संबंधित सहायक नोडल अधिकारियों के साथ सभाकक्ष में बैठक की और जरूरी निर्देश दिए। 
निगम आयुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के कार्यक्रम की घोषणा किये जाने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसके बाद यह सुनिश्चित किया जावे कि जिले में किसी संपत्ति का विरूपण न हो।
 मिश्रा ने मुख्य मार्गों, सार्वजनिक स्थलों, शासकीय कार्यालयों से लेकर इंडोर स्टेडियम, शुभाष स्टेडियम, सामुदायिक भवनों, टाउन हॉल, ऑडिटोरियम, स्वीमिंग पुल, लाइब्रेरी जैसी शासकीय परिसरों से भी सभी प्रकार की संपत्ति विरूपित करने वाले साधनों को समय-सीमा में हटाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। 
मिश्रा ने कहा कि यदि कोई संपत्ति विरूपित करता है तो तत्काल निर्धारित समय-सीमा में प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज करने व विरूपण हटाने की कार्यवाही करें। उन्होंने अधिकारियों को चेताया भी कि यदि आपके अधीनस्थ कोई संपत्ति विरूपित पाई जाती है और आपके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तो संबंधित अधिकारी विरूद्ध भी कार्यवाही की जा सकेगी। 
बैठक में आगामी लोकसभा निर्वाचन के लिए चिन्हांकित मतदान केंद्रों का स्थल निरीक्षण करके भौतिक सत्यापन करने के निर्देश भी मिश्रा ने अधिकारियों को दिए हैं। 
उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का अवलोकन करके उन केंद्रों पर बिजली, पानी, शौचालय, फर्नीचर, मोबाइल नेटवर्किंग, दिव्यांगजनों के लिए रैंप आदि सारी बुनियादी सुविधाएं शत प्रतिशत सुनिश्चित करा लें। उन्होंने मतदान केंद्रों पर पारदर्शिता के साथ चुनाव प्रक्रिया कराने के लिए इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

Related Articles

नवनिर्वाचित सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ 19 मार्च को निगम मुख्यालय में पदभार ग्रहण करेंगे

रायपुर, – नगर पालिक निगम रायपुर के नवनिर्वाचित सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ 19 मार्च, बुधवार को नगर निगम मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी सदन के...

छत्तीसगढ़ में मौसम बदलने की संभावना, तापमान में गिरावट की आशंका

छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी के बीच फिर मौसम में बदलाव आने वाला है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से कल यानी 19 मार्च से 21...

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 9 महीने बाद पृथ्वी पर लौटने के लिए रवाना, कल सुबह 3:27 बजे लैंडिंग !

अंतरिक्ष में फंसे एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर, जो 9 महीने 13 दिन से अधिक समय से अंतरिक्ष में थे, अब पृथ्वी पर...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Us

344FansLike
822FollowersFollow
69FollowersFollow

Latest Articles

नवनिर्वाचित सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ 19 मार्च को निगम मुख्यालय में पदभार ग्रहण करेंगे

रायपुर, – नगर पालिक निगम रायपुर के नवनिर्वाचित सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ 19 मार्च, बुधवार को नगर निगम मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी सदन के...

छत्तीसगढ़ में मौसम बदलने की संभावना, तापमान में गिरावट की आशंका

छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी के बीच फिर मौसम में बदलाव आने वाला है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से कल यानी 19 मार्च से 21...

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 9 महीने बाद पृथ्वी पर लौटने के लिए रवाना, कल सुबह 3:27 बजे लैंडिंग !

अंतरिक्ष में फंसे एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर, जो 9 महीने 13 दिन से अधिक समय से अंतरिक्ष में थे, अब पृथ्वी पर...

test

test

नगर निगम के विभिन्न जोनों में अवैध ठेले, गुमटियाँ और निर्माण सामग्री हटाने की कार्रवाई

रायपुर, – नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप के निर्देश पर चलाए गए अभियान में नगर निगम के विभिन्न जोनों द्वारा...