रायपुर – आज नगर निगम आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने जिला कलेक्टर और नगर निगम प्राधिकृत डाॅ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर रायपुर के विभिन्न खेल स्टेडियमों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंडित माघव राव सपे्र स्कूल खेल मैदान, सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम, छत्रपति शिवाजी महाराज आउटडोर स्टेडियम और नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में नागरिकों को दी जा रही खेल सुविधाओं का प्रत्यक्ष अवलोकन किया।
मिश्रा के साथ नगर निगम अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय और प्रभारी कार्यपालन अभियंता अंषुल शर्मा जूनियर भी उपस्थित रहे। उन्होंने इन स्थलों पर आमजनों के लिए खेल सुविधाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्रभारी कार्यपालक अभियंता से विस्तृत चर्चा की।
नगर निगम आयुक्त ने रायपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के संदर्भ में विशेष निर्देश दिए, ताकि नागरिकों को उच्च गुणवत्ता वाली खेल सुविधाएं उपलब्ध हो सकें और इन सुविधाओं का उपयोग अधिक से अधिक लोग कर सकें।