छत्तीसगढ़ राज्य के सभी शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक, आई.टी.आई. आदि के प्राचार्य, संस्था प्रमुख, छात्रवृत्ति प्रभारी और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है।
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12वीं से उच्चतर) के पंजीयन, स्वीकृति एवं वितरण की प्रक्रिया अब ऑनलाइन की जा रही है। इसके तहत विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 01 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक रहेगी। इसके बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। ( https://postmatric-scholarship.cg.nic.in/ )
सभी संस्थाओं को यह सुनिश्चित करना होगा कि छात्रवृत्ति आवेदन प्रक्रिया समय पर पूरी हो, क्योंकि निर्धारित तिथियों के बाद कार्यवाही पूरी नहीं होने पर विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति से वंचित किया जा सकता है। इसके अलावा, संस्थाओं को इस वर्ष से जियो-टैगिंग करना अनिवार्य होगा, अन्यथा छात्रवृत्ति की प्रक्रिया पूरी नहीं होगी।
सभी विद्यार्थियों से आग्रह है कि वे आवेदन करते समय अपने बचत खाते को आधार से लिंक करके सही जानकारी प्रदान करें।