रायपुर 11 अप्रैल 2022: राजधानी के पंडरी होकर खालसा स्कूल और कचहरी चौक तक आने वाली गाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिस वजह से छोटी गाड़ियों के चालकों को समस्या होने लगी है। प्रशासन के इस फैसले से चालकों को आर्थिक नुकसान होने लगा है। इसी संदर्भ में धरसींवा विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंची। इस दौरान उन्होंने कलेक्टर से मुलाकात कर ऑटो चालकों के लिए आदेश पर को बहाल करने की बात कही। इस अलावा छोटी गाड़ियों के चालकों को हो रही समस्या से अवगत कराया।
विधायक अनीता शर्मा ने कहा कि टैक्सी चालक मेरे पास शिकायत लेकर आए थे कि उनके वाहनों को खरोरा से शहर में प्रवेश बंद कर दिया है और यह आदेश 1 तारीख को जारी कर दिया गया था। इस संबंध में आज मैं कलेक्टर से मिली जिन्होंने आश्वासन दिया कि तत्काल इसका निराकरण करके सिटी में टैक्सी चालकों को प्रवेश दिया जाएगा।
मीडिया को जानकारी देते हुए टैक्सी, टाटा चालकों का कहना है की विगत 40 वर्षों से मैजिक/ कजर चालक एवं मालक के द्वारा सवारी परिवहन का कार्य किया जा रहा है. वो सवारियों को कचहरी चौक, रायपुर तक पहुंचाया जा रहा है, जिससे कि मैजिक, कूजर, चालक एव मालक का जीवकोपार्जन का साधन है, जिस पर कि बस आपरेटरों के गुर्गों के द्वारा आए दिन गाली-गलौच एवं अभद्रता की जाती है, जिससे सवारियों का परिवहन विधान सभा तक भी मुश्किल हो रहा है। हम मैजिक, कुजर वालों को सवारियों को उठाने नहीं दिया जाता है, जिससे कि सवारियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऑटो-टैक्सी वालों के इन सब शिकायतों के निराकरण हेतु स्थानीय विधायक अनीता योगेन्द्र शर्मा कलेक्टर से मिली।