बिलासपुर, 15 दिसंबर 2022 : CG Crime : बिलासपुर जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है। यहां शहर में फिर से एक मामूली विवाद पर ब्लेड से हमला का वारदात सामने आया है।
यह मामला बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मिनीमाता बस्ती का है। जहां मामूली बात को लेकर एक नाबालिग युवक पर ब्लेड से ताबड़तोड़ हमला कर दिया है। नाबालिग के शरीर में कई जगहों पर ब्लेड मारा गया है। जख्मी हालत में सिविल लाइन थाना पहुंच कर पूरे वारदात की बात बताई।
मिली जानकारी के अनुसार, मोहल्ले के ही युवकों ने इस घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।