रायपुर/ प्रदेश में मानसून की गतिविधियां फिर तेज होने की संभावना जताई गई है। कई सिस्टम एक साथ सक्रिय हो रहे हैं, छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बारिश का क्रम शुरु होने के आसार बन रहे हैं।
मौसम विभाग ने आठ जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन आठ जिलों में कबीरधाम, बेमेतरा, महासमुंद, बलौदाबजार, राजनांदगाव, दुर्ग, रायपुर और गरियाबंद में भारी बारिश हो सकती है।इसके साथ ही कई जिलों में आकाशीय बिजली गिर सकती है। बता दें कि फिलहाल प्रदेश के 10 जिलों में कम बारिश हुई है।