रायपुर/ आज पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती है। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल धान और गन्ना उत्पादक राज्य के करीब 21 लाख किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 1522 करोड़ रूपए का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में करेंगे। मुख्यमंत्री इस अवसर पर गोधन न्याय योजना के अंतर्गत पशुपालकों से क्रय किए गए गोबर और गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को 3 करोड़ 49 लाख रूपए की राशि का ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे। किसानों और पशुपालकों को ऑनलाइन राशि अंतरण का यह कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में होगा। इस अवसर पर राजीव आश्रय योजना के तहत हितग्राहियों को पट्टा वितरण भी होगा।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर शहर को कई ऐतिहासिक सौगातें भी देंगे। जिनमें भगत सिंह चौक पर नवनिर्मित शेड, कलेक्टोरेट परिसर स्थित मल्टीलेवल पार्किंग, फाफाडीह चौक स्थित शहीद स्मारक अंग्रेजी माध्यम स्कूल, रायपुर के भाठागांव में निर्मित अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल परिसर और रायपुर की जीवनदायनी खारून नदी के जल को प्रदूषण से बचाने के लिए 6 एम.एल.डी. सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण शामिल है।