रायपुर : राजधानी में आत्महत्या का मामला सामने आया है, एम्स अस्पताल में PG हॉस्टल के कमरे में एक मेडिकल छात्र ने खुदकुशी कर ली. छात्र द्वारा मेडिसिन इंजेक्शन लगाकर सुसाइड करने की आशंका है. मृतक का नाम रंजीत भुजन है, जो भुवनेश्वर उड़ीसा का निवासी है. आमानका थाना इलाके का मामला.
मिली जानकारी के अनुसार, एम्स अस्पताल में PG हॉस्टल के कमरे में PG इंट्रेंसशिप छात्र रंजीत भुजन ने आत्महत्या कर ली है. खुदकुशी का कारण अज्ञात है, मौके पर पहुंची पुलिस को हॉस्टल के कमरे से कोई सुसाइडल नोट नही मिला है, कमरे से लैपटॉप, मोबाइल जब्त कर रूम को सील कर दिया गया है. फ़िलहाल पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजवाकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.