रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर की नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती मीनल चैबे ने आज नगर निगम मुख्यालय महात्मा गांधी सदन के भूतल पर स्थित प्रथम पूज्य देव श्री गणेश की पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने राजधानी रायपुर को स्वच्छ, सुंदर और विकसित बनाने के लिए प्रभु से शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
महापौर ने श्री गणेश के चरणों में विनम्रतापूर्वक नगरवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य और शांति की कामना की। पूजा अर्चना के बाद श्रीमती मीनल चैबे ने अपने कार्यकाल में शहर को और अधिक उन्नति की दिशा में आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।