मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह बढ़ोतरी 1 फरवरी 2025 से लागू होगी और कीमतों में 1,500 रुपए से लेकर 32,500 रुपए तक का इजाफा होगा। कंपनी ने बढ़ती इनपुट और ऑपरेशनल कॉस्ट को इसका कारण बताया और कहा कि इसके अलावा उनके पास ग्राहकों पर कुछ बोझ डालने के सिवाय कोई विकल्प नहीं बचा है।
सबसे ज्यादा बढ़ोतरी सेलेरियो के दामों में हुई है, जिसमें 32,500 रुपए का इजाफा किया गया है। वहीं, सियाज और जिम्नी की कीमतों में 1,500 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है।
मारुति ने दिसंबर 2024 में 1,78,248 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल से 30% अधिक है। इस दौरान, घरेलू बाजार में 1,32,523 यूनिट्स और 37,419 यूनिट्स का निर्यात किया गया।
इसके अलावा, कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 3,069 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया, हालांकि सालाना आधार पर इसमें 17% की कमी आई है।