उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, शिवराज सिंह चौहान, लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला, भाजपा के सीनियर नेता कैलाश विजयवर्गीय सहित कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियां रायपुर में सांसद बृजमोहन अग्रवाल के बेटे आदित्य अग्रवाल की शादी में शामिल होने पहुंचे।
VIP रोड से लेकर जोरा ग्राउंड तक नेताओं के काफिले का सिलसिला जारी रहा, और इस VVIP शादी में सियासी जगत के दिग्गजों का जमावड़ा हुआ। ग्राउंड में साउथ इंडियन थीम पर शानदार सजावट की गई थी, जिसमें दक्षिण भारतीय मंदिर जैसा भव्य स्टेज और भगवान कृष्ण, गणेश, शंकर की प्रतिमाएं रखी गई थीं। वर-वधू को मंच के सामने बैठाया गया।
यह विवाह समारोह दो दिनों तक चला, जिसमें अनुमानित 50,000 से अधिक लोग शामिल हुए। बृजमोहन अग्रवाल भी कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों से मिलते हुए दिखाई दिए। इस शादी के दौरान सोशल मीडिया पर पत्नी के साथ डांस करते हुए उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ। इसके साथ ही, देशभर से कई साधू-संत भी इस खास मौके पर वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे।