मनाली | हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में मोटर स्पोर्ट्स रैली का रामोंच देखने को मिला| इस रैली में हिमाचल प्रदेश की महिलाओं ने हिस्सा लिया और अपनी ड्राइविंग के स्किल्स का प्रदर्शन किया| मनाली की रहने वाली तन्वी मोटर रैली में विजेता बनी| तन्वी हिमालयन एक्सट्रीम स्पोर्ट्स एसोशिएसन की सदस्य हैं|जानकारी के अनुसार, 3 दिवसीय रैली ऑफ लाहौल स्पीति का सिस्सू में समापन हुआ | इस रैली में देश और प्रदेश के 50 से अधिक चालकों ने हिस्सा लिया था
25 अक्टूबर 27 अक्तूबर तक यह रैली आयोजित की गई थी| अलग-अलग कैटेगरी में पुरुष और महिलाओं ने दम दिखाया| रैली ऑफ लाहौल स्पीति के प्रवक्ता राजीव कारवां ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य उन प्रतिभाओं को उजागर करना है, जो किसी कारणवश अपना बेहतरीन प्रदर्शन नहीं दिखा पाते हैं| इस रैली के माध्यम से आयोजक रोड सेफ्टी और यूनिवर्सल ब्रदरहुड का संदेश भी दिया गया|
प्रतियोगिता में भाग ले रही महिला चन्द्रा पधान और बिमला ने बताया कि वह इस रैली में जीत या हार के मकसद से नहीं आती हैं, बल्कि नारी सशक्तिकरण के लिए एक संदेश देने के लिए मोटर रैली में भाग लेती आ रही हैं| आज की नारी शक्ति किसी भी प्लेटफार्म में अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और ऐसे में इस तरह के साहसिक प्रतियोगिता में भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन दे सकते हैं |इस बार रैली में देश प्रदेश से 50 से अधिक प्रतिभागियों ने अलग अलग कैटेगरी में अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रैली को सफल बनाने में अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है|