उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में मंगलवार को जैन समुदाय के निर्वाण महोत्सव के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ। बड़ौत तहसील में आयोजित महोत्सव के दौरान 65 फीट ऊंचे मंच की सीढ़ियां टूट गईं, जिससे भगदड़ मच गई और कई श्रद्धालु एक-दूसरे पर गिरते चले गए। इस हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 80 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों में से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है, और मृतकों की संख्या में और इजाफा हो सकता है।
कैसे हुआ हादसा
यह हादसा सुबह करीब 7 से 8 बजे के बीच हुआ। महोत्सव में आदिनाथ भगवान को प्रसाद चढ़ाने का कार्यक्रम चल रहा था, और इसके लिए आयोजकों ने 65 फीट ऊंचा लकड़ी का मंच तैयार किया था। मंच पर भगवान की 4-5 फीट ऊंची मूर्ति रखी गई थी। श्रद्धालु भगवान तक पहुंचने के लिए मचान जैसी सीढ़ियों से चढ़ रहे थे। जैसे ही सीढ़ियों पर वजन बढ़ा, मंच अचानक भरभराकर गिर गया, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
राहत और बचाव कार्य
हादसे के बाद स्थानीय लोग खून से लथपथ श्रद्धालुओं को अस्पतालों तक पहुंचाने के लिए ठेले का इस्तेमाल कर रहे थे। गंभीर घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया है और अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। साथ ही घायलों को समुचित इलाज देने और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
पहचान हो चुकी है 5 मृतकों की
हादसे में मारे गए 5 लोगों की पहचान हो चुकी है, जिनमें बागपत निवासी तरसपाल (80), अमित (40), ऊषा (65), विनीत और कमलेश शामिल हैं। एक और मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
इस हादसे ने महोत्सव के दौरान हुई भीड़-भाड़ की वजह से लोगों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं।